छठ पूजा मुख्यतः साल भर में दो बार मनाया जाता है . कार्तिक महीने में मनाये जाने वाले छठ को कार्तिक छठ और चैत्र मास में मनाये जाने वाले छठ को चैती छठ कहा जाता है . कार्तिक छठ पूजा दिवाली के छ दिन बाद यानि कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है .

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर महिना के अंतिम सप्ताह से लेकर नवम्बर महिना के तीसरे सप्ताह के बिच में यह त्यौहार मनाया जाता है . चैती छठ पूजा की तरह यह पूजा भी चार दिन तक चलता है .

पहला दिन – नहाय खाए  – चतुर्थी

दूसरा दिन – खरना – पंचमी

तीसरा दिन – संध्या अर्घ्य

चौथा दिन – उषा अर्घ्य

Facebook Comments Box