Chhath Parv Contest 2020

छठ महापर्व के उपलक्ष्य में ‘छठ पर्व टीम’ द्वारा छठ पर्व ऑनलाइन कांटेस्ट का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता पूर्णतः ऑनलाइन मोड में है। प्रतियोगिता का विषय(Subject) छठ पूजा है। हर श्रेणी के टॉप प्रतिभागी को छठ महापर्व बाद पुरुस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागियों में किसी भी आयु के लोग भागीदारी कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। परिणाम 25 नवंबर को घोषित किया जाएगा।
(The Chhath festival online contest has been organized by ‘Chhath Parv Team’ to celebrate Chhath Mahaparva. This competition is in full online mode. The theme of the competition is Chhath Puja. The top contestants of each category will be awarded after Chhath Mahaparva. People of any age can participate in the contest. The last date for sending online entries is 22 November. The result will be announced on 25 November.)

नोट:- प्रस्तुत परियोजना केवल आपके द्वारा मूल और निर्मित की जानी चाहिए।
(Note: – The submitted project should only be original and produced by you.)

Facebook Comments Box
Share
Leave a Comment