छठ केवल भारत के लोगो को ही नही बल्कि विदेशियों को भी आकर्षित कर रहा है । पहले बिहार उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोग छठ पर्व के समय अगर किसी कारण वश अपने घर नही आ पाते थे तो विदेशो में ही छठ पर्व मनाया करते थे । पर ऐसा पहली बार आया है कि छठ महापर्व से आकर्षित होकर विदेशी छठ मनाने बिहार आ रहे है । शायद आपको हमारी बातो पर यकीन नही होगा लेकिन जब आप फ़ोटो देखेंगे तो आपको भी यकीन हो जाएगा ।
तस्वीर गया से फोटो जर्नलिस्ट मनीष भंडारी द्वारा खिंची गयी है । विदेशी सैलानी छठ व्रतियों के बीच 501 सूप और पूजन सामग्री का वितरण कर रहे हैं. कुछ तस्वीरें पिछले साल की हैं. लेकिन वे तस्वीरें भी अप्रासंगिक नहीं हैं. ऐसा इसलिए कि इन तस्वीरों में आप विदेशियों को छठ पर्व मनाते देख पाएंगे.
Facebook Comments Box