पुत्र प्राप्ति के लिए बाँझिन स्त्री की सूर्य भगवान से प्रार्थना  

पुत्र प्राप्ति के लिए बाँझिन स्त्री की सूर्य भगवान से प्रार्थना  

 

ए गोड़े खरउवां ए दीनानाथ , हाथ में सोवरन के सांटी
ए कान्हे जनेउवा ए दीनानाथ , चनन बाटे लिलार
ए सब तिरियवा ए दीनानाथ , छेकेली दुआरी

ए सब डलियवा ए दीनानाथ , लिहली उठाई
ए बांझी के डलियवा ए दीनानाथ , ठहरे तांवाई

ए छोडू छोडू छोडू ए बांझिनी , छेकेलु दुआरी
ए सासु मोरे हुदुकाए ए दीनानाथ ,हमरा के डंडा से मारी

ए असो के कतिकवा ए तिरिया , घरवा चली जाई
ए अगिला कतिकवा ए तिरिया , तोरा बेटा होई जाई

 

कोई स्त्री छठ व्रत करके सूर्य नारायण को अर्घ्य देते समय उनसे प्रार्थना कराती हुई कहती है की हे सूर्य देव ! आपने पैर में खडाऊ पहन रखा है और आपके हाथ में सोने का डंडा अर्थात सुनहली किरणे है . आपके कंधे में जनेऊ और ललाट पर चन्दन लगा हुआ है

ऐ भगवान आपके द्वार पर सभी स्त्रियाँ प्रार्थना करने के लिए खड़ी है . आपने सबकी डाली को उठा लिया अर्थात स्वीकार कर लिया . लेकिन मुझ अभागिन बंध्या की डाली वही पर पड़ी हुयी है . आपने उसे अभी तक स्वीकार नहीं किया .

तब भगवान सूर्य कहते है – ऐ बंध्या स्त्री तुम मेरा दरवाजा क्यों रोक रही हो . किस अवगुण के कारण तुम मेरे द्वार पर खड़ी हो

तब वह स्त्री कहती है की बाँझिन होने के कारण सास मुझे बहुत झिड़कती है , ननद मुझे गाली देती है और मेरा पति मुझे डंडे से पिटता है .

भगवान सूर्य उस स्त्री की प्रार्थना से प्रसन्न होकर कहते है – ऐ स्त्री ! तुम घर चली जाओ . इस साल के कार्तिक के बाद अगले कार्तिक में तुम्हे पुत्र रत्न पैदा होगा

देहातो में प्रायः बंध्या स्त्री को अनेक प्रकार के कष्ट दिए जाते है . पुत्र पैदा नहीं करने के कारण उन्हें गलियां दी जाती है उन्हें पीटा जाता है . उन्हें मनहूस तथा अभागिन समझा जाता है . ऐसे ही एक बंध्या स्त्री के ऊपर में वर्णन किया गया है जिसकी मानसिक वेदना का पता उसकी प्रार्थना से लगता है

शब्दार्थ 

छेकेली = छेकना , रोकना 

दुआरी = द्वार 

डलियवा = डाली 

तांवाई = अस्वीकृत 

हुदुकाए = झिड़कती है 

गारी – गाली 

असो – इस साल

 

 

Facebook Comments Box
chhathparv

Leave a Comment
Share
Published by
chhathparv

Recent Posts

Mauritius Chhath Puja Photo 2020

मॉरीशस से छठ महापर्व की तस्वीरें। Read More

3 years ago

Ranchi Jharkhand Chhath Photo 2020

झारखंड की राजधानी रांची से छठ महापर्व की तस्वीर। Read More

3 years ago

JAPAN Chhath Puja Photo 2020

जापान की राजधानी टोक्यो से छठ महापर्व की तस्वीर। Read More

3 years ago

South Africa Chhath Puja 2020

साउथ अफ्रीका से शाम के अर्घ्य की तस्वीरें। Read More

3 years ago

चैती छठ – भयानक गर्मी में कठिन तपस्या वाला पर्व

चैत्र नवरात्रि के शंखनाद और श्लोक से जहां नववर्ष की शुरुआत से भक्तिमय वातावरण बना… Read More

5 years ago

सुनिए छठ के प्रसाद से जुड़ी ये कहानी

बिहार का महापर्व छठ 14 नवम्बर को उषा अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो… Read More

5 years ago