छठ पूजा में आपने देखा होगा की छठ का प्रसाद मिटटी के चूल्हे पर बनाया जाता है और यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है । व्रती खरना का प्रसाद जैसे गुड़ की खीर , ठेकुआ और रोटी नए चूल्हे पर ही बनाते है । इन सब के पीछे जो सबसे मुख्य कारण है वो है पवित्रता . छठ महापर्व एक तपस्या है जिसमे पवित्रता का बहुत ख्याल रखा जाता है ।
आमतौर पर हम जिस चूल्हे का प्रयोग करते है उसमे प्याज लहसुन या मांसाहार वाली चीजे बनी रहती है । इसलिए इन चूल्हे पर छठ का प्रसाद नहीं बनाया जा सकता है . छठ में ऐसे चूल्हे का प्रयोग करना चाहिए जिस पर पहले कभी नमक वाली चीजे न बनी हो । छठ पूजा में मिटटी के चूल्हे का खासा महत्त्व होता है . मिट्टी को शुद्ध माने जाने के कारण प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर ही बनाया जाता है । छठ का प्रसाद बनाते समय हमें इस बात का भी खायाल रखना चाहिए की हम जिस बर्तन का प्रयोग कर रहे है उस में कभी नमक वाली चीजे नहीं बनी हो ।
छठ पर्व के प्रसाद बनाने से जुडी कुछ मान्यताये निम्नलिखित है जो सदियों से चली आ रही है .
1- जहाँ छठ का प्रसाद बनायें उस जगह को पानी से अच्छी तरह साफ कर ले . जहाँ प्रसाद बनाना है वो स्थान मिटटी का है तो उसे गोबर से लिप दे ।
2- अगर आपने छठ के प्रसाद के लिए मिटटी का चूल्हा नहीं बनाये तो बाजार से टिन के परंपरागत चूल्हे को खरीद कर भी उस पर प्रसाद बना सकते है ।
3- इसके अलावा तीन ईंट को चूल्हे के आकर में रख कर भी इस पर प्रसाद बनाया जा सकता है ।
4- छठ का प्रसाद हमेशा खुले और सवच्छ जगह जैसे घर का आंगन या घर की छत पर बनाना चाहिए ।
5- प्रसाद में ऐसे बर्तनों का प्रयोग करना चाहिए जिसमे कभी नमक का प्रयोग नहीं हुआ हो ।
6- छठ का प्रसाद बनाने के लिए चूल्हे में आम की लकड़ी का ही प्रयोग करना चाहिए क्योंकि यह पवित्र होता है ।
झारखंड की राजधानी रांची से छठ महापर्व की तस्वीर। Read More
चैत्र नवरात्रि के शंखनाद और श्लोक से जहां नववर्ष की शुरुआत से भक्तिमय वातावरण बना… Read More
बिहार का महापर्व छठ 14 नवम्बर को उषा अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो… Read More
Leave a Comment